चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को लिखी चिट्ठी.. 31 जुलाई तक मांगा जवाब

0

कोरोना संकट के दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष कोरोना संकट के बाद चुनाव चाहता है. तो वहीं, सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और बीजेपी समय पर चुनाव कराने के पक्ष में हैं. हालांकि उनका एक सहयोगी एलजेपी भी अभी चुनाव नहीं चाहती है. ऐसे में अब चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर सुझाव और सलाह मांगा है।

31 जुलाई तक दें सुझाव
31 जुलाई तक सभी राजनीतिक दलों को सुझाव व सलाह देने का निर्देश दिया है ताकि उसके आधार पर आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जा सके। चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों के प्रचार को लेकर ‘राय और सुझाव’ मांगे हैं। आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।ताकि, महामारी के दौरान होने वाले चुनावों में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा प्रचार किए जाने को लेकर जरूरी दिशानिर्देश तैयार किए जा सकें।

विपक्ष ने भी चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
उधर, बिहार की विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. विपक्ष का कहना है कि मौजूदा हालात में चुनाव कराना मतदाताओं की जान से खिलवाड़ करना है. साथ ही कहा कि लोगों को चुनाव आयोग से उम्मीद है कि सबको एक समान अवसर मिलेगा.. न कि सुपर स्प्रेडर इवेंट की तरह चुनाव हो जाएगा. चिट्टी पर कांग्रेस,आरजेडी,हम,आरएलएसपी और लोकतांत्रिक जनता दल के नेताओं के हस्ताक्षर थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…