बिहार दौरे पर सेंट्रल टीम.. कोरोना से निपटने के लिए ‘4 T’ की जरुरत.. कम्युनिटी स्प्रेडिंग…

0

बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए सेंट्रल टीम बिहार दौरे पर है. सेंट्रल टीम ने रविवार को कई इलाकों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. आज भी सेंट्रल टीम कई इलाकों का दौरा करेगी और हालात के बारे में जानेगी.

आज गया का करेगी दौरा
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम सोमवार को गया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करेगी. साथ ही किसी एक कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी। बताया जा रहा है कि रविवार को देर शाम सेंट्रल टीम पटना से गया पहुंच गई है

इसे भी पढ़िए-बिहार पर ट्रिपल अटैक.. पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात

रविवार को कहां कहां किया दौरा
इससे पहले सेंट्रल टीम पटना पहुंची. जहां कई इलाकों का दौरा किया . स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कंकड़बाग स्थित आइसोलेशन सेंटर का दौरा कर वहां की सुविधाओं को देखा। साथ ही राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया। केंद्रीय टीम ने पटना के राजीव नगर इलाके का भी दौरा किया और जिलाधिकारी से जानकारी ली।

इसे भी पढ़िए-सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना से निपटने के लिए लिए ‘4 T’जरुरत
सेंट्रल टीम ने कोरोना से निपटने के लिए 4 T पर जोर देने को कहा. 4 T यानि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग . सेंट्रल टीम का कहना है कि पहले संक्रमित को चिन्हित कर अलग करें, तभी संक्रमण का चेन टूटेगा और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी होगी। दिल्ली और महाराष्ट्र ने इसी के आधार पर संक्रमण से मुकाबला किया है और बेहतर परिणाम आये हैं। साथ ही कहा कि बिहार में अभी संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसफर की स्थिति नहीं है। बिहार में जांच के तरीके को बदलकर इसकी संख्या बढ़ानी होगी। संक्रमितों को अलग करने के साथ इलाज की सुविधा मुहैया करानी होगी। तभी संक्रमण की स्थिति में परिवर्तन होगा।

इसे भी पढ़िए-शिक्षा विभाग के एक और डीपीओ की मौत, बिहारशरीफ में थे भर्ती

केंद्रीय टीम में कौन कौन
स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय सेंट्रल टीम में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव कुमार, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एस के सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसीन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…