खुशखबरी… नालंदा जिला में बनेगा एक और बाईपास

0

नालंदा जिला वासियों को लिए खुशखबरी है । मुख्यमंत्री के गृहजिला में एक और बाईपास बनने वाला है । इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है । ये बाईपास हिलसा शहर के पश्चिमी हिस्से में बनेगा । इस बाईपास के बनने से जहां हिलसावासियों को जाम से राहत मिलेगी तो वहीं पटना, फतुंहा, दनियांवा से हिलसा, इस्लामपुर,एकंगरसराय, खिजरसराय होते हुए गया जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी । हिलसा के पश्चिमी भाग में बनने वाले बाईपास के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है । इस बार टेंडर ठेकेदार रामजी सिंह को मिला है । रामजी प्रसाद को एक हफ्ते में काम शुरू करना होगा और एक साल के भीतर पश्चिमी बाईपास का निर्माण  कार्य पूरा करना होगा । आपको बता दें कि करीब  तीन महीने  पहले 20 करोड़ 98 लाख का टेंडर निकाला था। जिसमें छह लोगों ने टेंडर था । लेकिन आखिरकार रामजी प्रसाद को बाईपास निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

प्रस्तावित हिलसा पश्चिमी बाईपास तकरीबन 5 किमी लंबा होगा। हिलसा शहर का पश्चिमी बाईपास स्टेट हाईवे 4 से कामता पेट्रोल पंप तक होगा । इसमें एक बड़ा पुल और 6 छोटे छोटे पुलिया का निर्माण किया जाएगा । स्टेट हाईवे 4 ढिवरापर रेलवे क्रासिंग से आगे मिलेगा। बाईपास के निर्माण में कुल लागत 106 करोड़ रुपए की आएगी । आपको बता दें कि हिलसा में सड़क जाम को लेकर शहरवासी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शिकायत कर चुके थे जिसके बाद सीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय  वादा किया था कि पूर्वी और पश्चिमी भाग से बाईपास सड़क बनवाएंगे । हिलसा के पश्चिमी भाग से बाईपास निर्माण के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया कई सालों से चल रही थी । जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तकरीबन पूर्ण हो चुकी है। अब निविंदा की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है । ऐसे एक साल का और इंतजार और फिर हिलसा वासियों को शहर में जाम से निजात मिल जाएगा

इसे भी पढ़िए- नालंदा में कहां और कब तक बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम… जानिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…