नालंदा जिलावासियों को रेल मंत्रालय न्यू ईयर पर मेमू ट्रेन की गिफ्ट दे सकता है । इस्लामपुर-पटना रेलखंड पर पैसेंजर की जगह जल्द ही मेमू गाड़ी का परिचालन शुरू होगा। ये बात खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही है ।
इसे भी पढ़िए-खुशखबरी…मुंबई की तर्ज पर दानापुर-राजगीर के बीच दौड़ेगी मेमू ट्रेन.. खूबियां जानिए
रेलमंत्री से मिले सांसद कौशलेंद्र कुमार
नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर इसलामपुर-पटना रेल खंड पर दो मेमू गाड़ी चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर-पटना रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक एमईएमयू गाड़ी नहीं शुरू हुई। इससे नालंदा की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अभी तक मात्र एक ही डीएमयू गाड़ी ही चल रही है। लोगों को डिब्बों के ऊपर बैठकर यात्रा करना पड़ रहा है। सांसद ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे को अभी कुछ नए रैक्स भी उपलब्ध करा दिया गया है। जनहित में इस्लामपुर -पटना रेल खंड पर जल्द मेमू गाड़ी का परिचालन शुरू हो। जिसपर रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही उस रुट में मेमू गाड़ी चलाई जाएगी।