वृद्धा पेंशन के कब तक भरें फॉर्म…जानिए

0

नालंदा जिला के हिलसा अनुमंडल के नगरनौसा प्रखंड में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के लिए फॉर्म भरने तिथि की घोषणा कर दी गई है। नगरनौसा के बीडीओ रितेश कुमार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन फार्म पंचायत वार आरटीजीएस काउंटर पर जमा करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। फार्म लेने के लिए पंचायत सचिव, विकास सचिव, आवास सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है।

किस किस दस्तावेज की जरूरत है
फार्म भरने के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दो प्रति रंगीन फोटो के साथ, आधार कार्ड की अभिप्रमाणित कॉपी, बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति (आईएफसी कोड), आधार के उपयोग एवं बैंक सीडिग से संबंधित सहमति पत्र, उम्र की सत्यापन के लिए मतदाता पहचान पत्र, स्वाभिप्रमानित छाया प्रति शामिल है।

किस पंचायत में कब भरा जाएगा फॉर्म
अरियावां पंचायत 13, 25 जून
कछियामा पंचायत 7, 19, 29 जून
कैला पंचायत 8, 20 जून
रामपुर पंचायत 12, 24 जून
दामोदर पुर वलधा पंचायत 15, 27 जून
भुतहा खार पंचायत 14, 26 जून
नगरनौसा पंचायत 11, 22 जून
खजुरा पंचायत 10, 21 जून
गोरायपुर पंचायत 6, 18, 28 जून तिथि शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…