रेल यात्री ध्यान दें… श्रमजीवी एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा की टाइमिंग में बदलाव.. जानिए अब कितने बजे खुलेगी ट्रेनें

0

अगर आप श्रमजीवी एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से सफर करते हैं.. या आपके कोई रिश्तेदार या संबंधी इन दोनों ट्रेनों में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है.. क्योंकि दोनों ट्रेनों के समय बदलाव किया गया है। अब ट्रेन कब कहां से कितने बजे खुलेगी इसकी जानकारी आपको दे देते हैं ।

कब खुलेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस
राजगीर से खुलकर पटना, वाराणसी और लखनऊ के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में एक बार बदलाव किया गया है । अब श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक ही चलेगी। यानि जो समय में बदलाव किया गया था। उसे वापस ले लिया गया है । यानि श्रमजीवी एक्सप्रेस अब राजगीर से सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर ही खुलेगी

कब कहां पहुंचेगी
श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर राजगीर स्टेशन से खुलने के बाद 8 बजकर 13 मिनट पर नालंदा स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां दो मिनट रुकेगी और फिर 8 बजकर 15 मिनट पर नालंदा से ट्रेन रवाना हो जाएगी । श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर बिहारशरीफ पहुंचेगी। बिहारशरीफ जंक्शन पर इसका स्टॉपेज 4 मिनट का है.. मतलब सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर ट्रेन बिहारशरीफ जंक्शन से रवाना हो जाएगी।

इसके बाद 8 बजकर 52 मिनट पर हरनौत पहुंचेगी.. जहां से 8 बजकर 54 मिनट पर रवाना होने के बाद सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर बख्तियारपुर जंक्शन पहुंचेगी.. यहां भी दो मिनट का ही स्टॉपेज है.. बख्तियारपुर के बाद खुशरुपुर पहुंचने की टाइमिंग 9 बजकर 23 मिनट है। और फिर 9 बजकर 33 मिनट पर फतुहां जंक्शन पर रुकेगी। इसके बाद पटना साहिब और राजेंद्र नगर होते हुए सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचती है ।

श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर 10 मिनट रुकती है और फिर यहां से 10 बजकर 30 मिनट पर खुलती है.. जिसके बाद फुलवारी शरीफ,दानापुर और बिहटा होते हुए 11 बजकर 24 मिनट पर आरा पहुंचती है । फिर बिहिया,डुमरावं के बाद बक्सर स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर पहुंचती है । जिसके बाद गहमर और दिलदारनगर होते हुए पंडित दीन दयाल जंक्शन पहुंचती है । इन सभी स्टेशनों पर श्रमजीवी एक्सप्रेस सिर्फ 2 मिनट ही रुकती है ।

पंडित दीनदयाल जंक्शन यानि मुगलसराय में ये ट्रेन 10 मिनट रुकती है फिर दो बजकर 53 मिनट पर काशी यानि बनारस पहुंचती है। यहां 5 मिनट का स्टॉपेज है। फिर शिवपुर,जौनपुर,सुल्तानपुर जंक्शन,निहालगढ़ होते हुए शाम 7 बजकर 57 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। जिसके बाद शाहजहांपुर और बरेली होते हुए मुरादाबाद, और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है ।

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस की टाइमिंग
बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस जिसे सारनाथ एक्सप्रेस भी कहते हैं.. की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है । अब ये ट्रेन राजगीर रेलवे स्टेशन से रोजाना रात 09 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और ये ट्रेन नालंदा स्टेशन पर रात 9 बजकर 45 मिनट पर पहुचेंगी। जिसके बाद बिहारशरीफ रात 10 बजकर 2 मिनट पर पहुंचेगी। बिहारशरीफ के बाद इसका स्टॉपेज सीधा बख्तियारपुर जंक्शन है । जहां रात 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद रात 11 बजकर 40 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचती है ।

पटना जंक्शन पर 10 मिनट रुकने के बाद फिर ये गया रुट पर पुनपुन, तारेगना और जहानाबाद होते हुए गया जंक्शन सुबह दो बजे पहुंचती है । जहां करीब 5 मिनट तक रुकती है । फिर यहां से गुरारु और रफीगंज, औरंगाबाद,चिरैला,सासाराम,कुदरा,भभुआ, दुरगौटी होते हुए सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट पर पंडित दीन दयाल जंक्शन पहुंचती है ।

पंडित दीन दयाल जंक्शन पर 10 मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है और सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचती है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …