
नालंदा जिला में थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले थानेदार पर गाज गिरा है । नालंदा के एसपी ने आरोपी थानेदार पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है ।
थानेदार लाइन हाजिर
चेरो ओपी में शख्स की बेरहमी से पिटाई के मामले में दारोगा पर गिरी है। नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने चेरो ओपी प्रभारी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया और लाइन हाजिर कर दिया। एसपी निलेश कुमार ने बताया कि सदर डीएसपी इमरान परवेज की जांच रिपोर्ट के आधार पर ओपी प्रभारी पर कार्रवाई हुई।
इसे भी पढ़िए-नालंदा पुलिस का क्रूर चेहरा, थाने में नंगा कर पीटा
मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला
वहीं, इस मामले में आरोपी दारोगा पवन कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत भी दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
चेरो गांव के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता की पड़ोसी से विवाद था. जिसके बाद चेरो ओपी ने संतोष कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर बेरहमी से पिटाई की थी. जिसमें वो जख्मी हो गया था. मामले की जांच बिहारशरीफ सदर डीएसपी इमरान परवेज ने की थी. जांच में मामले में को सही पाया था