अगर आप 10वीं यानि मैट्रिक और 12वीं यानि इंटर पास हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है । आपको सरकारी नौकरी का मौका मिल रहा है । वो भी बिहार विधानसभा में । जहां मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, विधायक बैठते हैं। राज्य के लिए नियम और कानून बनाते हैं । वहां आपको सरकारी नौकरी करने का मौका मिल सकता है । इसके लिए बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) की ओर से बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकली है ।
किन-किन पदों पर वैकेंसी
बिहार विधानसभा सचिवालय ने 10वीं और 12वीं पास लोगों ने वैकेंसी निकाली है। साथ ही जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है । उसमें सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट, और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पद शामिल हैं ।
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
सिक्योरिटी गार्ड→ 80
डेटा एंट्री ऑपरेटर → 40
ड्राइवर→ 9
ऑफिस अटेंडेंट→ 54
योग्यता और पात्रता
सिक्योरिटी गार्ड → 10वीं पास
ऑफिस अटेंडेंट→10वीं पास
ड्राइवर→ 10वीं पास,ड्राइविंग लाइसेंस
डेटा एंट्री ऑपरेटर→12वीं पास,अच्छी टाइपिंग स्पीड।
आयु सीमा
बिहार विधानसभा सचिवालय की तरफ से जो नौकरी निकाली गई है । उसमें उम्र सीमा 18 साल से लेकर 37 साल तक तय की गई है। हालांकि जो आरक्षित वर्ग के हैं। यानि पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदक हैं । उन्हें नियम के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी ।
चयन प्रक्रिया
कैसे होगा चयन
विधानसभा सचिवालय की ओर से इसके लिए चयन प्रक्रिया को भी स्षप्ट कर दिया है । सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। साथ ही कुछ पोस्ट के लिए स्किल टेस्ट भी होगा । जैसे ड्राइवर के लिए ड्राइविंग स्किल यानि उन्हें गाड़ी चलाकर दिखाना होगा । दूसरा डेटा एंट्री ऑपरेटर को टाइपिंट टेस्ट देना होगा
कैसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है । आप बिहार विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट: www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं.. उसमें नोटिफिकेशन देखें और फिर अपना आवेदन कर दें । इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, और प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए) अपलोड करें।