नालंदा जिला के रहने वाले और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के तेज तर्रार ऑफिसर अभय कुमार को भारत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । अभय कुमार को राजदूत बनाया गया है ।
कहां के राजदूत बने ?
विदेश मंत्रालय ने अभय कुमार को जॉर्जिया का नया राजदूत नियुक्त किया है । अभय कुमार 2003 बैच के IFS ऑफिसर हैं । वे अभी ICCR यानि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के उप महानिदेश के पद पर कार्यरत हैं ।
Thank you 🙏 https://t.co/FmrlwiLycu
— Abhay K. (@theabhayk) December 9, 2024
कहां के रहने वाले हैं ?
अभय कुमार नालंदा जिला के छबिलापुर के रहने वाले हैं । वे भले ही भारतीय विदेश सेवा के बड़े अधिकारी हैं। लेकिन उन्होंने अपना रूट कभी नहीं छोड़ा है । वे साल में दो से तीन बार गांव जरुर आते हैं । चाहे उनकी तैनाती विदेश में ही क्यों ना हो। इससे पहले वो रुस, नेपाल, ब्राजील, मेडागास्कर समेत कई देशों में अपनी सेवा दे चुके हैं
इसे भी पढ़िए-क्लर्क का बेटा बना कलेक्टर; IAS बने नालंदा के सौरभ सुमन
जाने माने लेखक और कवि
अभय कुमार की गिनती भारतीय विदेश सेवा के गिने चुने अफसरों के तौर पर होती है। साथ ही उनकी गिनती देश के जाने माने लेखक और कवि में होती है । उन्होंने साल 2013 में धरती गान ( Earth Anthem) लिखा था । जो हिंदी, नेपाली समेत संयुक्त राष्ट्र के सभी 8 भाषाओं में है । उन्होंने मगही भाषा में लिखी गई पहले नोबले फुल बहादूर का अंग्रेजी अनुवाद भी किया है । अभय कुमार ने पहली किताब रिवर वैली टू सिल्वर वैली लिखी थी। जो अमेजन समेत कई ई-कॉर्मस पर कई सालों तक बेस्ट सेलर रहा है । साथ ही उन्होंने बिहारी साहित्य भी लिखा है । अभय कुमार ने महान लेखक कालिदास द्वारा संस्कृत में लिखित मेघदूत और ऋतुसंहार का अंग्रेजी ट्रांसलेशन भी किया है ।
Delighted to reveal the cover of my #translation of the first #Magahi novel ‘#FoolBahadur’ by Jayanath Pati, published by @PenguinIndia as a Modern Classic. The book is available for preorder at https://t.co/oyOqEbh25T @biharfoundation @chinkis @ShamikaRavi @BajpayeeManoj pic.twitter.com/UH2ceYUbQj
— Abhay K. (@theabhayk) February 15, 2024
इसे भी पढ़िएःBPSC में नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान( 2nd TOPPER IN BPSC).. जानिए कौन हैं अंकित
मशहूर पेंटर भी हैं
अभय कुमार ना सिर्फ देश के जाने माने राजनयिक, लेखक और कवि हैं। बल्कि एक मशहूर पेंटर भी हैं । कई देशों में उनके पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लग चुकी है। हाल में ही राजधानी दिल्ली के IGNCA में आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय प्राचीन आर्ट फेस्टिवल में भी उनकी को काफी सराहा गया था । जिसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने किया था । पटना के मशहूर बिहार म्यूजियम भी उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी लग चुकी है । साथ ही पेरिस और सेंट पिटसबर्ग समेत कई देशों में उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी लग चुकी है ।
Excerpts from the speech of Shri @gssjodhpur, Hon’ble Union Minister of Culture and Tourism at the opening of my painting exhibition #Shunyata at @NMnewdelhi on 29th November 2024 pic.twitter.com/twWokBvt3P
— Abhay K. (@theabhayk) December 4, 2024