
भारतीय रेल ने बिहारी छात्रों की मुराद पूरी कर दी है। रेलवे भर्ती परीक्षा देने के लिए बाहर जाने वाले छात्रों की सुविधा को रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेलवे सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। कई छात्रों को सेंटर संबंधी समस्या थी जिसको देखते हुई रेलवे ने 13 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
दरभंगा-इंदौर परीक्षा स्पेशल
परीक्षार्थियों की मांग पर ट्रेन संख्या 05552 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल और आनंद विहार-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात को रवाना होगी। इंदौर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मंगलवार को इंदौर से रात 8:10 बजे चलेगी और बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ये ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद, छिवक्की, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर तक जाएगी
आनंद विहार-सहरसा परीक्षा स्पेशल
ट्रेन संख्या 05576 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल मंगलवार को रात के 8:50 बजे रवाना होगी। 23 अगस्त को देर रात 12:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। सोलह सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी कोच वाली ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, बगहा, नरगटियागंज, बेतिया, सुगौली, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर, खगड़िया स्टेशन पर ठहरेगी।
रेलवे ने सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 26,502 की जगह 60,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों को बड़ी खुशखबरी दी है