
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिया है । सबसे खास बात ये है कि बीजेपी ने पार्टी के दोनों सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम काट दिया गया है । लालकृष्ण आडवाणी की गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे । साथ ही बिहार के सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है। लेकिन नड्डा ने कहा कि इनके नामों का एलान बिहार एनडीए कल करेगा.
मोदी-गडकरी-राजनाथ पिछली सीट से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है ।पीएम मोदी अपने पुराने सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से मैदान में उतारे गए हैं और नितिन गडकरी अपनी पिछली सीट नागपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।
राहुल के खिलाफ स्मृति मैदान में उतरेंगी
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देंगी। वह पिछली बार भी यहां से लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं। गाजियाबाद और नोएडा से मौजूदा सांसद क्रमश: जनरल वी. के. सिंह और डॉक्टर महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हेमा मालिनी इस बार भी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। मुजफ्फरनगर से संजीव बाल्यान बीजेपी उम्मीदवार होंगे, जिनके सामने महागठबंधन से आरएलडी चीफ अजीत सिंह मैदान में हैं।
यूपी में इन सीटों के उम्मीदवार घोषित
सहारनपुर- राघव लखनपाल
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह
मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार
संभल- परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
बागपत- सत्यपाल सिंह
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्धनगर- डॉक्टर महेश शर्माॉ
अलीगढ़- सतीश गौतम
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर
एटा- राजवीर सिंह
बदायूं- संघमित्रा मौर्य
अनुला- धर्मेंद्र कुमार
बरेली- संतोष गंगवार
शाहजहांपुर- अरुण सागर
खीरी- अजय कुमार मिश्र
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जय प्रकाश रावत
मिसरिख- अशोक रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
इस बार चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी। उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 अप्रैल को यूपी समेत 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होंगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है। 18 अप्रैल को दूसरे, 23 अप्रैल को तीसरे, 29 अप्रैल को चौथे, 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठे और 19 मई को 7वें यानी आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है।