
नवादा से टिकट कटने से नाराज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बीजेपी ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. गिरिराज सिंह को इस बार बेगूसराय से टिकट दिया गया है. वहीं, पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा इस बार आरजेडी के टिकट से पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. उनके खिलाफ बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.
केंद्रीय चुनाव समिति ने नाम पर लगाई मुहर
बिहार के 17 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगा दी है. बिहार प्रदेश समिति एनडीए के नेताओं के साथ पटना में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. 23 मार्च को होने वाले इस ऐलान में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के नेता संयुक्त रूप से पटना में एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
बीजेपी के संभावित उम्मीदवार-
इस बीच नालंदा लाइव (Nalanda Live) के पास बीजेपी के तय उम्मीदवारों की सूची है. अगर अंतिम समय में कोई फेरबदल नहीं हुई तो लगभग इन नामों को पक्का माना जा रहा है.
बेतिया: संजय जायसवाल
मोतिहारी: राधा मोहन सिंह
शिवहर: रमा देवी
मुजफ्फरपुर: अजय निषाद
दरभंगा: गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी: अशोक यादव
अररिया: प्रदीप सिंह
बेगूसराय: गिरिराज सिंह
पटना साहिब: रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र: रामकृपाल यादव
छपरा: राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज: जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा: राजकुमार सिंह
बक्सर: अश्विनी चौबे
सासाराम: छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह
यहां पर आपको बता दें कि बिहार एनडीए में सीटों का बंटबारा हो गया है. जिसके मुताबिक बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. तो वहीं,लोक जनशक्ति पार्टी यानि एलजेपी 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है.