सीएम नीतीश खास कार से पहुंचे विधानसभा, देखने वालों का लगा तांता, खासियत जानिए

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक खास कार में विधानसभा पहुंचे. कार को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. मीडियाकर्मियों को जैसे ही कार के बारे में पता चला । सब दौड़े दौड़े चले आए. सब इस कार की खासियत जानना चाह रहे थे .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपनी नयी गाड़ी से विधानसभा पहुंचे तो परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

इकोफ्रेंडली और साउंडलेस है कार
सीएम नीतीश कुमार जिस कार से विधानसभा पहुंचे वे पूरी तरह इको फ्रेंडली और साउंडलेस है. 4 घंटे चार्ज करने पर ये कार 150 किलोमीटर तक चलती है. टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11 लाख रुपए हैं. इससे 80 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आता है.

कार में दो ही गेयर हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्राइवर गणेश प्रसाद ने बताया कि गाड़ी चलाने में काफी बढ़िया है और इसमें मात्र दो गीयर है एक टॉप गीयर और एक रिवर्स.

चार्ज करने पर 150 किमी चलता है
महज चार घंटा चार्ज करने पर 150 किलोमीटर गाड़ी चलेगी और इसके लिए सचिवालय में और मुख्यमंत्री आवास पर एक एक चार्जर पॉइंट लगाया जा रहा है. परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि बिहार में ऐसे कारो को बढ़ावा दिया जाएगा क्योंकि प्रदूषण कम करने को लेकर सरकार कटिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने बताया अनुभव
नीतीश कुमार ने कहा कि इस गाड़ी पर चढ़ने का अनुभव अच्छा है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये कार प्रदूषण रहित है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण को लेकर सभी दलों की राय मांगी थी. पर्यावरण संरक्षण को लेकर CM नीतीश के उठाये जा रहे कदमों की सभी दलों ने एक स्वर में तारीफ भी की थी. ऐसे में ये इलेक्ट्रिक कार उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.

किराया पर लेने की है योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपनी नयी गाड़ी से विधानसभा पहुंचे तो परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को ई कार किराये पर देने की योजना है जिसे 22 हजार 500 रुपये प्रति महीने पर विभाग ले सकता है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…