बिहारवासियों समेत पूरे देशवासियों के लिए एक दुखद खबर है । पूर्व IPS अधिकारी और महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल का पटना में निधन हो गया।
कल रात 74 साल की उम्र में पटना के महावीर वत्सला अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है ।
कार्डियक अरेस्ट से निधन
बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ है । कल रात में जब वो अपने घर में सोए थे तो सीने में दर्द की शिकायत हुई। उसके बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल लाया गया । जहां उनका निधन हो गया।
कार्डियक अरेस्ट क्या होता है
कार्डियक अरेस्ट उस कंडिशन को कहते हैं जब किसी व्यक्ति का हर्ट काम करना ही बंद कर देता है। ऐसे स्थिति में व्यक्ति का डेथ हो जाता है । ये हर्ट अटैक से अलग कंडीशन होता है।हर्ट अटैक में ब्लॉकेज होता है । इसमें ब्लॉकेज नहीं बल्कि हर्ट ही काम करना बंद कर देता है ।
राममंदिर ट्रस्ट के मेंबर भी थे
किशोर कुणाल अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे । साथ ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। साथ ही पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के संस्थापक सदस्यों में थे
ज्ञान निकेतन के संस्थापक
किशोर कुणाल ना सिर्फ एक कड़क IPS अफसर थे बल्कि वो एक समाजसेवी भी थे। वो महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के चेयरमैन भी रहे । जो पटना में कई स्कूल और एक कैंसर अस्पताल संचालन करता है । किशोर कुणाल पटना के फेमस स्कूल ज्ञान निकेतन के संस्थापक भी थे।
जब किया था मध्यस्थता का काम
जब वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब केंद्र सरकार ने उन्हें विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किया था।
मुजफ्फरपुर में हुआ था जन्म
किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को मुजफ्फरपुर के बरुराज गांव में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बरुराज गांव से की। इसके बाद पटना यूनिवर्सिटी से इतिहास और संस्कृत में ग्रेजुएशन किया ।
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी का हृदयाघात से निधन की खबर अत्यंत ही दुःखद है। किशोर कुणाल जी की धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में महती भूमिका रही है।
उनकी विदाई से बिहार को गहरा आघात लगा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) December 29, 2024