
दनियावां और नगरनौसा के बीच में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
क्या है पूरा मामला
दनियावां थाना क्षेत्र के होरिल विगहा गांव के पास एक कार और ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई है। जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां विपरित दिशा से आ रही थी और दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। जबतक दोनों कार और ऑटो वाले ब्रेक लगाते तबतक दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद पलट गई ऑटो
स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर होते ही ऑटो गड्डे में पलट गई। घटना में ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।