
नालंदा जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिहारशरीफ में भी महानगरों की तरह इंडोर स्टेडियम बनेगा. जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है. इस बात का फैसला बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में हुई
वार्ड नंबर 39 में बनेगा स्टेडियम
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की आठवीं बैठक में बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 39 में एक मल्टीस्टोर इंडोर स्टेडियम और पार्क बनाने का फैसला लिया गया. दरअसल, बैठक में बिहारशरीफ नगर निगम की उपमहापौर फुल कुमारी ने शहर के वार्ड संख्या 39 में तीन एकड़ में फैले तालाब को पार्क में परिवर्तित करने का प्रस्ताव रखा. जिसपर नालंदा के जिलाधिकारी ने इसपर मल्टीस्टोर इंडोर स्टेडियम और पार्क का निर्माण कराए जाने की बात कही। जिसके बाद पीएमसी को प्राक्कलन तैयार कर कार्य कराने की स्वीकृति दे दी गयी है।
10 जुलाई को खुलेगा टेंडर
बिहारशरीफ शहर में पांच स्थानों पर वेंडिंग जोन और एक स्थान पर मछली मंडी के लिए पुर्ननिविदा हुई थी। इसके लिए टेंडर 10 जुलाई को खुलेगा। इसी प्रकार रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी पुर्ननिविदा प्रकाशन कराया गया है। 402.85 करोड़ का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पहले फेज में निगम क्षेत्र में 20 स्थानों पर जन सुविधा केन्द्र का निर्माण होना है। जिसके लिए तीन लोगों ने टेंडर डाले हैं। निविदाओं का तकनीकी मूल्यांकन बीते साल दिसम्बर माह में किया जा चुका है। इसी प्रकार पहले चरण में पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कौन कौन हुए शामिल
बिहारशरीफ स्मार्टसिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक हुई । ये बैठक प्रमंडलीय आयुक्त और स्मार्ट सिटी लि. के चेयरमैन राबर्ट एल चोंगथू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्मार्ट सिटी के निदेशक और नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के अलावा उप महापौर फुल कुमारी, कंपनी सेक्रेट्री अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन लाल, कार्यपालक सहायक अमरेश राज, पीएमसी के टीम लीडर, डिप्टी टीम लीडर मो. जिशान, ऋषिरंजन, करन कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल थे