
दिल्ली की तर्ज पर बिहारशरीफ से पटना जाने वाले लोगों को परिवहन विभाग ने बड़ी सौगात दी है। अब बिहारशरीफ से पटना जाने वाले मंथली पास बनाकर सफर कर सकते हैं। नालंदा वासियों को ये सौगात नालंदा के पूर्व डीएम और परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी है। यानि अब मंथली पास लेकर परिवहन निगम की सिटी बसों में आराम से सफर कर सकते हैं।
फिलहाल 7 रुटों पर शुरू होगी मंथली पास
संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल परिवहन निगम के निर्धारित 7 रुटों पर मंथली पास की सुविधा मिलेगी। बिहार शरीफ, नालंदा और हाजीपुर रुट पर ये व्यवस्था शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़िए-पटना,नालंदा,नवादा,गया वालों को तोहफा…अब दिल्ली के लिए वॉल्वो बस सेवा
कितने का बनेगा मंथली पास
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक स्टूडेंट्स के लिए मंथली पास 500 रुपये (प्रति व्यक्ति) में उपलब्ध होगा, जबकि महिलाओं के लिए 550 रुपए और अन्य लोगों को 600 रुपये में मंथली पास दिया जायेगा।
इसे भी पढ़िए-दिल्ली वॉल्वो बस सेवा का किराया.. खुलने का दिन और समय जानिए
मंथली पास के लिए क्या करना होगा
स्टूडेंट्स या अन्य कोई भी पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बांकीपुर बस डीपो में लिया जायेगा। स्टूडेंट्स का मंथली पास आईडेंटी कार्ड के आधार पर जारी किया जायेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मंथली पास दिया जायेगा।
अभी इन रुटों पर लागू होगा मंथली पास
रुट नंबर 111/ 111 ए, कारगिल चौक –दानापुर बस स्टैंड/ रेलवे स्टेशन
रुट नंबर 222, कारिगल चौक- पटना एम्स
रुट नंबर 333, कारिगल चौक- एनआईटी मोड़
रुट नंबर 555, कारिगल चौक- पटना साहिब स्टेशन
रुट नंबर 666, कारिगल चौक- हांडी साहिब, दानापुर
रुट नंबर 999, सगुना मोड़- मनेर शरीफ
रुट नंबर 500, पटना जंक्शन- कुर्जी मोड़
रूट और स्टॉपेज
कारगिल चौक –दानापुर बस स्टैंड/ रेलवे स्टेशन
डाकबंगला- आयकर गोलंबर- जू-आशियाना मोड़- जगदेव पथ- सगुना मोड़
कारिगल चौक- पटना एम्स
डाकबंगला-पटना जंक्शन-आर ब्लॉक-चितकोहरा- अनीसाबाद- फुलवारी शरीफ
कारिगल चौक- एनआईटी मोड़
बीएन कॉलेज- सीविल कोर्ट-पीएमसीएच-पटना विश्वविद्यालय
कारिगल चौक- पटना साहिब स्टेशन
डाकबंगला- पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर-एनएमसीएच-जीरो माइल- टेंट सिटी मोड़-मंगल तालाब
कारिगल चौक – हांडी साहिब, दानापुर
गोलघर-बांस घाट-कुर्जी मोड़-सेंट जेवियरर्स ट्रेनिंग स्कूल- दीघा- बाटा फैक्ट्री-बीएस कॉलेज
सगुना मोड़- मनेर शरीफ
शाहपुर थाना-शेरपुर-लोदीपुर-दरवेशपुर-मोहिनवा-मनेर
सगुना मोड़- मनेर शरीफ
शाहपुर थाना-शेरपुर-लोदीपुर-दरवेशपुर-मोहिनवा-मनेर
पटना जंक्शन- कुर्जी मोड़
इनकम टैक्स-वीमेंस कॉलेज- हड़ताली मोड़-बोरिंग कैनाल रोड-एसकेपुरी-पाटलीपुत्रा गोलंबर-पी एंड एम मॉल