आज से राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत हो रही है । राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में आज से तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले हैं । मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल से लेकर अरुणिता और पवनदीप तक अपना परफॉर्मेंस देंगे । अगर आप भी राजगीर महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो पहले ये खबर जरुर पढ़ लीजिए। क्योंकि राजगीर जाने वाले रुप में बदलाव किया गया है ।
बड़ी गाड़ियों की एंट्री बैन
राजगीर महोत्सव को देखते हुए शहर में बड़ी कॉर्मियल व्हिकल की एंट्री बैन कर दी गई है । साथ ही वनगंगा से राजगीर में बड़ी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा.
वैकल्पिक रुट क्या है
लोगों को परेशानी ना हो इसलिए वैकल्पिक रुट बनाए गए हैं । अगर आप बिहारशरीफ या पटना से राजगीर की ओर जा रहे हैं तो अब आपकी गाड़ी पंडितपुर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पार कर बाईपास होते हुए गिरियक से नवादा की ओर जाएगी. अगर आप गया, हिसुआ और नवादा से बिहारशरीफ आ रहे हैं तो आपकी गाड़ी नारदीगंज से दाहिने मुड़कर पकड़िया मोड़ से होकर बिहारशरीफ की ओर जाएगी. वहीं, नवादा और गया से हिसुआ जाने वाली बड़ी गाड़ियों को बाबा का ढाबा से गिरियक की ओर मोड़ दिया जाएगा.
कहां-कहां पार्किंग की व्यवस्था
राजगीर महोत्सव के दौरान अपनी गाड़ी से आपने वाले लोगों को पार्किंग की दिक्कत ना हो इसलिए शहर में अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है । दो तरह के पार्किंग बनाए गए हैं। पहला वीवीआईपी लोगों के लिए जो आरआईसीसी पार्किंग, राजगीर स्टेट गेस्ट हाउस, पांडुपोखर में बनाया गया है । जबकि हॉकी मैदान और मेला मैदान में बनी पार्किंग को आम लोग इस्तेमाल कर सकते हैं ।
पार्किंग प्वाइंट से जाने की व्यवस्था
मान लीजिए की आपने गाड़ी की पार्किंग इन किसी पार्किंग प्वाइंट पर कर दिया उसके बाद राजगीर महोत्सव में कैसे पहुंचेंगे । तो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है । अलग अलग जगहों पर ड्रॉप गेट्स बनाए गए हैं । जिसमें आयुध फैक्ट्री गेट नंबर 02, छबिलापुर मोड़, होटल महाराजा के पास, अम्बेदकर चौक, वीरायतन मोड़, पाण्डु पोखर पार्किंग स्थल आदि प्रमुख हैं. इन ड्रॉप गेट्स पर यात्री उतारने और चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी.