शेखपुरा में आपसी भाईचारे के लिए मानव श्रृंखला

0

दो समुदायों के बीच आपसी  सौहार्द वातावरण बनाने के लिए शनिवार को शेखपुरा के पटेल नगर मोहल्ला में मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ गुटखा छोड़ो आंदोलन के संस्थापक आशुतोष कुमार मानव भी मौजूद थे। बताते चलें कि प्रदेश में आज के परिवेश में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाना चाह रहा है। उनके मंसूबे पर पानी फेरने के लिए लोग संकल्पित है। इधर कुछ शहरों में पुलिस के बढ़ते कार्रवाई के बाद हिंसा पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि हिलसा शहर में रामनवमी के दिन निकाली गई झांकियां में दोनों समुदाय के बीच एक भाईचारा का मिसाल पेश किया गया था । शनिवार को करियर पब्लिक स्कूल के सैकड़ों , बेटियां और बेटे के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक ने भी शहर के पटेल नगर सड़क मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत बनाने के लिए लोगों ने संकल्प लिया। इतना ही नहीं लोगों के बीच संदेश भी परोसा गया। कि अफवाहों पर ध्यान न दें। और किसी तरह सड़कों पर आपत्तिजनक समान हो तो थाने को सूचना त्वरित करें। इस मौके पर मधुसूदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सरफराज, रजनीकांत कुमार, नरेंद्र कुमार, सुशीला कुमारी, सुप्रिया कुमारी, जूही कुमारी, अनिल कुमार, सुनील कुमार व मोहम्मद आरिफ जैसे दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…