
शेखपुरा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर भिक्षाटन किया । इस दौरान जमा हुई राशि से किताबें खरीदी जाएगी और उसे स्कूलों में वितरित किया जाएगा । किताब वितरण का ये कार्यक्रम बिहार में चलाये जा रहे शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत तय किया जा रहा है। भिक्षाटन कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक भी शामिल हुए । भिक्षाटन का कार्यक्रम शहर के वुधौली चौक से शुरू किया गया और समाहरणालय तक गया । इस कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश सचिव रविंद्र कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुशवाहा,अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष खालिद इमाम मल्लिक,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कंचनधारी, दलित सेल के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार के अलावे पार्टी नेता श्यामसुंदर कुशवाहा,प्रमोद यादव,मुरारी कुशवाहा,अरविंद कुमार आदि भी शामिल हुए |