आसमान से फिर बरसी आफत, व्रजपात में 10 लोगों की मौत..

0

बिहार में बारिश के बीच वज्रपात होने से 10 लोगों की मौत हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में राज्य के कुल 7 जिलों में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

कहां कितने लोगों की मौत
वज्रपात से पूर्णिया में तीन, बेगूसराय दो, पटना में एक, सहरसा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, मधेपुरा में एक और दरभंगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम नीतीश ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ लोगों से अपील की है कि वह खराब मौसम में सतर्कता बरतें.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की थी चेतावनी
वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी चेतावनी को प्रचारित और प्रसारित करने की अपील की है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार में सुबह से ही बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी समय-समय पर वज्रपात को लेकर अलर्ट मैसेज जारी किया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…