राजगीर में होने वाला BJP का कार्यक्रम रद्द.. डिप्टी सीएम ने क्या कहा.. पढ़िए

0

नालंदा जिला के राजगीर में आयोजित होने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिय गया है । कोरोना वायरस की वजह से ये कदम उठाया गया है

20 से 22 मार्च तक होने वाला था कार्यक्रम
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने निर्देश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार बीजेपी ने सभी क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. वहीं 20 से 22 मार्च तक राजगीर में होने वाला भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि राजगीर के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बी एल संतोष, भूपेन्द्र यादव को भी आना था.

छोटा हो सकता है सत्र
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी का राजगीर में 20, 21 और 22 मार्च को होने वाला प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी दलों में बनी सहमति तो विधानसभा का सत्र हो छोटा हो जाएगा.

नेपाल सीमा से अधिक खतरा
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के सात जिले नेपाल से सटे हैं और नेपाल में कोरोना वायरस का केस पाया गया है. इसके साथ ही बोधगया में भी बाहर देशों से लोग आते रहते हैं. हालांकि अब तक बिहार में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, बावजूद इसके संदिग्ध मरीजों को अलग रखा जा रही है.

31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर बंद
आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona virus)देखते हुए बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लोगों से इस बीमारी से निपटने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

आरजेडी-एलजेपी ने भी रद्द किए कार्यक्रम
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona virus) के दहशत के कारण शनिवार से होने जा रहे राजगीर में हो रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण को जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्थगित कर दिया वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने ‘बिहार 1st, बिहारी 1st’ यात्रा अगले कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…