जब से विनय कुमार ने बिहार पुलिस की कमान संभाली है। यानि जब से IPS विनय कुमार DGP बने हैं। तब से भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । जब DSP राम इकबाल प्रसाद यादव को दोबारा से इंस्पेक्टर बना दिया गया है ।
6 महीने में ही डिमोशन
इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद यादव को 6 महीने पहले प्रमोशन देकर बिहार पुलिस में DSP बनाया गया था । करीब 6 महीने तक तो वो डीएसपी यानि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर रहे । लेकिन छह महीने के भीतर ही उन्हें जोर का झटका लगा है । उनका प्रमोशन कैंसिल करते हुए वापस फिर से इंस्पेक्टर बना दिया गया.
इसे भी पढ़िए-PMCH हॉस्टल में चौंकाने वाला खुलासा.. रुम में मिले 12 लाख के जले नोट.. किसके थे पैसे.. पढ़कर चौंक जाएंगे आप
क्यों हुआ डिमोशन
दरअसल, राम इकबाल प्रसाद यादव जो बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।उन्हें पिछले साल 18 जुलाई को प्रमोशन मिला था और वो डीएसपी रैंक पर प्रमोट किए गए थे. लेकिन बाद में जांच में ये बात पता चला कि राम इकबाल प्रसाद यादव के ऊपर गया जिले में विभागीय कार्यवाही चल रही है। इस वजह से उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है. जिसके बाद उनका प्रमोशन कैंसिल कर दिया गया ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में जॉब का बड़ा मौका.. लगने वाला है रोजगार मेला.. 4 लाख तक सैलरी.. जानिए पूरा डिटेल
आपको बता दें कि पिछले साल बिहार पुलिस के कई इंस्पेक्टरों को प्रमोशन कर डीएसपी बनाया गया था और अलग-अलग जगहों पर इन पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.