
नालंदा जिले में अपराधी बेखौफ हैं और दारोगा जी नए नए फरमान सुनाने में जुटे हैं। लूट के 72 घंटे बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। लेकिन दारोगा जी तुगलकी फरमान सुना रहे हैं। छिनतई और लूट की बढ़ती वारदात पर लगाम कसने के बजाय हिलसा थाना के दारोगा रत्नकिशोर झा ने अजीबोगरीब फरमान सुना डाला। उन्होंने कहा कि किसी को बैंक से ज्यादा रुपए निकालने हों तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। दारोगा जी का कहना है कि इससे वो उस व्यापारी या शख्स को बैंक से पैसा निकालने के दौरान सुरक्षा देंगे। लेकिन नालंदा लाइव का सवाल है कि इसकी क्या गारंटी है कि थाने से इसकी सूचना लीक नहीं होगी? दूसरी बात, पुलिसवाले और अपराधियों के बीच एक रिश्ता होता है ऐसे में क्या कोई थाने को इसकी सूचना दे इसकी उम्मीद तो कम ही है ! तीसरी बात, दारोगा जी आपकी ईमानदारी पर हम सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन ये सवाल है कि पुलिस की कमी का रोना रोने वाली आपका महकमा हर व्यापारी के साथ कितने जवान भेजेगी.. एक या दो.. ऐसे में अगर उसी पुलिसवाले की नीयत में खोट आ जाए और वो वारदात को अंजाम देकर इसे महज हादसा साबित कर दे तो आप क्या करेंगे ? थाना प्रभारी जी ये भी हो सकता है कि उसके पैसे भी लूट लिए जाएं और सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी जाए, मामला बढ़ने इसे हादसा करार दे दिया जाए.. तो आप क्या करेंगे । ऐसे में तो आपका ये फरमान उस व्यापारी या शख्स को मरवा देगा ! दारोगा जी आपके फरमान के बाद ऐसे ही कई और सवाल मन में उमड़ते हैं । ऐसे में हिलसा के लोगों की आपसे आशा है कि आप फरमान नहीं सुनाएं बल्कि धरातल पर काम करें। अपराधियों को पकड़कर उसे सजा दिलाएं ताकि लोगों में खाकी वर्दी पर भरोसा स्थापित हो सके ।
अब आपको बताते हैं कि दरअसल मामला क्या है
शुक्रवार को हिलसा शहर के काली स्थान के पास के गल्ला व्यापारी लक्ष्मण जायसवाल से 5 लाख 20 हजार की लूट हुई थी । वो कैनरा बैंक से 5 लाख 20 हजार रुपये की निकाल कर दुकान जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रुपया से भरा थैला लूट कर फरार हो गया । वारदात के कई दिन बाद भी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है । ऐसे में दारोगा जी का ये फरमान आम लोगों की समझ से बाहर है