लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शाही अंदाज मे शादी हुई। शादी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता शरीक हुए। साथ ही हजारों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी बाराती बने।
लेकिन सबकी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी थी। महागठबंधन टूटने के बाद ये पहला मौका था जब नीतीश कुमार लालू यादव से मिले थे। जैसे ही नीतीश कुमार शादी समारोह में आए । खुद लालू यादव ने उनका स्वागत किया। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर अभिवादन किया।
इसके बाद वो राबड़ी देवी के साथ सोफे पर बैठ गए। इस दौरान राबड़ी देवी ने एक एककर अपने बच्चों को बुलाया और नीतीश कुमार से मिलवाया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार से मिलने आए और फोटो खिंचवाए।
बारात की तस्वीरें देखिए
इससे पहले तेजप्रताप 10 सर्कुलर रोड से बारात लेकर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने एकदूसरे को वरमाला पहनाई और बड़ों का आशीर्वाद लिया। बरात में बड़ी संख्या में वीवीआइपी मेहमान और हजारों की संख्या में समर्थक-परिजन शामिल हुए। तेज प्रताप फूलों से सजी सफेद रंग की गाड़ी में दूल्हा बनकर अपने घर से निकले। पीछे राबड़ी देवी के साथ पगड़ी बांधे लालू प्रसाद बैठे थे। हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा के साथ बरात निकली तो लालू यादव जिंदाबाद और तेजप्रताप जिंदाबाद के नारे भी लगे।