क्या आपने कभी सुना है कि कभी को मर्द भी प्रेग्नेंट यानि गर्भवती होता है.. अगर नहीं सुना है तो आप गलत हैं.. क्योंकि बिहार के सरकारी विभाग में ऐसा होता है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये सरकारी डेटा है। जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । दरअसल, बिहार के शिक्षा विभाग ने एक मेल टीचर को ‘प्रेग्नेंट’ बना दिया. असल में टीचर प्रेग्नेंट (Male Teacher Pregnant) नहीं था. बल्कि, शिक्षा विभाग (Bihar Education Board) की लापरवाही की वजह से वो प्रेग्नेंट हो गया। जी हां पुरुष शिक्षक को शिक्षा विभाग ने मैटरनिटी लीव पर भेज दिया. जब मामला सामने आया तो सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ने लगा .
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक बीपीएससी टीचर हैं जितेंद्र कुमार सिंह. जिन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दी गई. इसके लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर यह मैटरनिटी लीव दी गई. इस लीव को उन्होंने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड किया.हालांकि जब मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग को अपनी गड़बड़ी का पता चला .. प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने नालंदा लाइव को बताया कि ये गड़बड़ी टेक्निकल कारणों से हुई है. मेल शिक्षक को मैटरनीटी लीव से छुट्टी नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़िए-रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी.. 32,438 पदों पर भर्ती के लिए कब तक भरे जाएंगे फॉर्म जानिए
कहां का है मामला
ये पूरा अजीबोगरीब मामला वैशाली जिले के हाजीपुर का है. जहां के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओसपती हाईस्कूल में बीपीएससी के एक टीचर के तौर पर जितेंद्र कुमार सिंह तैनात हैं.. उनको शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दी गई. बकायादा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर यह मैटरनिटी लीव दी गई. इस लीव को उन्होंने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड किया. शिक्षा विभाग की नजरों में टीचर जितेंद्र सिंह गर्भवती हैं और वे छुट्टी पर हैं । जबकि ये मैटरनीटी लीव सिर्फ महिलाओं को दी जाती है ।
इसे भी पढ़िए- 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए पूरी लिस्ट
सोशल मीडिया पर लोग रहे हैं मजे
हसनपुर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी वाला मेल.. सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ.. इंटरनेट यूजर्स इस पर खूब मजे लेने लगे.. हर कोई अलग अलग कमेंट लिख रहा था.. एक यूजर ने लिखा- अजब गजब बिहार. दूसरे ने लिखा- ऐसा भी होता है क्या? तीसरे ने लिखा- बच्चा पैदा करने वाला पहला मर्द.
इसे भी पढ़िए-पटना में चला बुलडोजर.. 70 मकान हुए जमींदोज.. जानिए अब कहां चलेगा और क्यों ?
शिक्षा विभाग की किरकिरी
शिक्षा विभाग जिसके बाद जिम्मेदारी बच्चों को त्रुटिरहित शिक्षा देने का है। उन्हें ये बताने का है कि क्या गलत है और क्या सही। लेकिन शिक्षा विभाग ने जो गलती है उससे उसकी खूब किरकिरी भी हो रही है। हालांकि अब एजुकेशन डिपार्टमेंट डैमेज कंट्रोल में जुटा है।