बिहार समेत कई राज्यों के बदले गए राज्यपाल.. जानिए कौन बने बिहार के नए गवर्नर

0

केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है । जिन पांच राज्यों में नए गवर्नर की नियुक्ति की गई है । उसमें बिहार, उड़ीसा और केरल का नाम है ।

बिहार के नए गवर्नर कौन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नया राज्यपाल बनाया है । आरिफ मोहम्मद खान साल 2019 से लेकर 2024 तक केरल के राज्यपाल रह चुके हैं ।

बिहार के राज्यपाल का तबादला
वहीं, बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आर्लेकर अब आरिफ मोहम्मद खान की जगह केरल के नए राज्यपाल होंगे

और कहां कहां के राज्यपाल बदले गए?
मोदी सरकार ने जिन तीन और राज्यों के नए राज्यपाल की नियुक्ति की है । उसमें पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का भी नाम है । उन्हें मणिपुर का नया राज्यपाल बनाया गया है । आपको बता दें कि लक्ष्मण आचार्य मणिपुर के मौजूदा राज्यपाल हैं ।

वीके सिंह भी बने राज्यपाल
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके वी के सिंह को मिजोरम का नया गवर्नर बनाया गया है। वहीं मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल बनाया गया है ।

रघुवर दास की छुट्टी
वहीं, ओडिशा के मौजूदा राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राज्यपाल के पद से हटा दिया गया है । उनकी जगह मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल बनाया गया है ।

आरिफ मोहम्मद खान कौन हैं
आपको बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं । उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है । आरिफ मोहम्मद खान ने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के तौर पर शुरू किया । वे बुलंदशहर से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य बने. चार बार लोकसभा सांसद (1980,1984,1989,1998)और एक बार उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य (1977) दो बार केन्द्रीय मन्त्री (राज्यमंत्री 1984-1986 तथा कैबिनेट मंत्री 1989-1991) भारत सरकार रह चुके हैं.

z+ सिक्योरिटी मिली है
आरिफ मोहम्मद खान को पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘जेड प्लस’ की सुरक्षा दी है। उन्हें ये सिक्योरिटी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (sfi) की ओर से मिल रही धमकियों के बाद दी गई है

Z +सिक्‍योरिटी का मतलब
Z+ सिक्‍योरिटी को देश में अव्‍वल माना जाता है. Z+ सिक्‍योरिटी के तहत 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मिलते हैं. जिस किसी को यह सिक्‍योरिटी मिलती है, ये सभी कमांडो 24 घंटे उस व्यक्ति के चारों ओर पैनी नजर रखते हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …