
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार जारी है. लॉकडाउन के बावजूद शराब की अवैध तस्करी जारी है. नालंदा पुलिस ने शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है
टेंपो में जब्त हुई शराब
नालंदा पुलिस ने चंडी थाना के जैतीपुर मोड़ के पास शराब से लदी एक टेंपो को जब्त है. साथ ही टेंपो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
धंधेबाज फरार
पुलिस ने शराब लेकर जा रही है टेंपो के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव का रहने वाला है. आरोपी ड्राइवर का नाम कौशलेंद्र पांडेय है और वो फतुहां में टेम्पो चला है. वहीं, धंधेबाज टेंपो के साथ बाइक से चल रहा था. जैसे ही पुलिस ने टेंपो को पकड़ा दोनों धंधेबाज से फरार हो गए
नूरसराय से फतुहा जाता था शराब
चंडी के थानाध्यक्ष चंचल कुमार के मुताबिक गुरुवार की रात नूरसराय की ओर से आ रहे एक बाइक को रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। कुछ ही मिनट बाद उधर से ही आ रहे टेम्पो की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। फरार धंधेबाज की पहचान की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि धंधेबाज दो-तीन दिन के अंतराल में शराब नूरसराय से फतुहा लेकर जाता था।