
नालंदा में भी अब कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ताजा मामला सिलाव प्रखंड में अवस्थित नालन्दा सैनिक स्कूल का है। जहाँ मंगलवार को कुल 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पिछले 3 दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।अब तक कुल 7 छात्र एवं कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जांच का दायरा कैंपस में बढ़ा दिया गया है। सिलाव के चिकित्सा प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार जांच का दायरा बढ़ाते जा रहे हैं बावजूद यहां के लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उन्होंने लोगों से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का भी अपील किया है। मिनी कंटेनमेन्ट जोन में परिसर को तब्दील कर दिया गया है। एवं आमलोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।