लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव.. शारदा सिन्हा ने लोगों से की..

0

बिहार कोकिला और पद्म भूषण शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने खुद अपने वेरिफाइड अकाउंट से अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है. वीडियो में शारदा सिन्हा यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने हर संभव कोशिश की थी कि वे इस महामारी से बची रहें. लेकिन इसके बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

शारदा सिन्हा ने की अपील
शारदा सिन्हा ने कहा कि फिलहाल उन्हें उनके फैन्स की दुआओं की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब वे ठीक होकर लौंटेंगी तो फिर से अपने चाहने वालों से बात करेंगी.

https://www.facebook.com/watch/?v=3077361719028311&extid=FLjCayRVr8PkFre3

जानिए कौन हैं शारदा सिन्हा
बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का ससुराल सिहमा में है. उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. शारदा सिन्हा समस्तीपुर में प्रोफेसर हैं. अस्सी का दशक में शारदा सिन्हा के छठ गीतों का अलबम मार्केट में आया और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया. शारदा सिन्हा ने प्रदेश 18 को बताया कि 1977 में उन्‍होंने अपने छठ गीतों का पहला एल्बम रिकॉर्ड किया जिसमें ..सूप लेले घाट पर….मोरा भईया जाला..जैसे गीत थे. शारदा ने अपना पहला एल्बम एचएमवी के साथ निकाला लेकिन इसके बाद 21 साल यानी 1985 से 2006 तक वो अपनी आवाज में छठ गीतों को टी-सीरीज के लिए गाती रहीं. उनका गाना ‘पहिले पहिल हम कईनी छठ‌ी मइया वरत तोहार…’ बेहद मशहूर गाना है. इसके अलावा सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माए गए ‘पग पग लिए जाऊं’ को आज भी लोग नहीं भूल पाते. हालांकि कोरोना काल में वो घर में ही रहीं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ कुछ चैनल्स को लाइव इंटरव्यू दी थीं. राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन वाले दिन (5 अगस्त) शारदा सिन्हा कई चैनल पर लाइव भी आई थीं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…