
कोरोना वायरस ने इस बार गणपति पूजा और मुहर्रम पर भी ब्रेक लगाया दिया है. इस साल सार्वजनिक स्थानों पर गणेश पूजा नहीं की जाएगी। साथ ही मुर्हरम के मौके पर इस बार ताजिया जुलूस पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक इस बार लोगों को अपने घर में भी पूजा और मुर्हरम मनाना होगा।
नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई
जिला प्रशासन का कहना है कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर गणपति पूजा करेंगे. वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बिहारशरीफ में बड़े धूमधाम से गणेश पूजा की जाती रही है। इसकी तुलना मुंबई की गणेश पूजा से की जाती रही है।
नहीं निकाला जाएगा ताजिया जुलूस
वहीं, इस बार मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुहर्रम के मौके पर इस बार ताजिया जुलूस नहीं निकाले जाएंगे।
शांति समिति की बैठक
गणेश पूजा और मुहर्रम को लेकर नालंदा जिला के अलग-अलग थानों में शांति समिति की बैठक गई. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के बारे में शांति समिति के सदस्यों को सूचना दी गई । साथ ही उनलोगों से शांति बरतने की अपील की.