
मंगलवार को सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के घर छापेमारी की । सीबीआई ने राबड़ी देवी से चार घंटे में करीब 40 सवाल पूछे । राबड़ी देवी कुछ सवालों का जवाब तो दे पाईं.. बाकी में वो चुपचाप रहीं । इस दौरान नाश्ता करने से लेकर चाय पीने और पिलाने का सिलसिला चला
CBI का पहला सवाल
क्या आप इस घोटाले के बारे में जानती थी ?
CBI का दूसरा सवाल
दलाली में लिए गये पैसों का क्या उपयोग या निवेश कहां-कहां किया गया ?
CBI का तीसरा सवाल
जिस शेल कंपनी के नाम पर रुपये ट्रांसफर किये गये हैं, उसमें आप निदेशक हैं, इस बारे में क्या जानती हैं ?
CBI का चौथा सवाल
क्या आपकी जानकारी में ही पूरे पैसे का लेन-देन और हेरफेर हुआ है ?
CBI का पांचवां सवाल
जिस शेल कंपनी का निदेशक आपको बनाया गया उसकी जानकारी आपको थी ?
CBI का छठा सवाल
क्या आपने होटल टेंडर दिलाने में हस्तक्षेप किया था ?
CBI का सातवां सवाल
लारा प्रोजेक्ट में आपकी क्या भूमिका थी ?
CBI का आठवां सवाल
आपकी कंपनी (लारा प्रोजेक्ट) को कीमती जमीन सस्ते में कैसे मिली ?
CBI का नौवां सवाल
जमीन के मामले में कोचर बंधुओं का क्या रोल है ?
CBI का 10वां सवाल
दूसरी कंपनी के जरिए जमीन क्यों ट्रांसफर की गई थी ?
CBI का 11वां सवाल
आपकी कंपनी की क्या-क्या व्यावसायिक गतिविधियां थी ?
CBI का 12वां सवाल
आपकी कंपनी ( लारा) और कौन-कौन शामिल हैं ?
CBI का 13वां सवाल
होटल व्यवसायी कोचर बंधुओं को कब से जानती हैं ?
CBI का 14वां सवाल
सरला गुप्ता (पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी) को कैसे जानती हैं ?
CBI का 15वां सवाल
क्या सरला गुप्ता की कंपनी के साथ आपकी कंपनी की कोई व्यावसायिक गतिविधियां थी ?
पूर्व राबड़ी देवी से सीबीआई ने करीब 4 घंटे तक ऐसे ही 40 सवाल पूछे । सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी कुछ सवालों के जवाब दे पाईं बाकि में वो खामोश रहीं । सीबीआई के ज्यायादतर सवाल लारा प्रोजेक्ट ( लालू + राबड़ी ) से जुड़े थे ।