
नालंदा जिलावासियों को भारतीय रेल ने एक और तोहफा दिया है। बिहारशरीफ और राजगीर रेलवे स्टेशन पर अब रविवार को भी रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर खुलेगा। रविवार के दिन अब बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरक्षण काउंटर खुलेंगे। बिहारशरीफ वासियों की लंबे समय से रविवार को रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे। क्योंकि रविवार को रिजर्वेशन काउंटर बंद रहने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन अब रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक एक आरक्षण काउंटर खुला रहेगा। जबकि बाकी के 6 दिन दोनों काउंटर खुले रहेंगे। यहां ऑनलाइन टिकट मिलने के अलावा तत्काल टिकट लेने और टिकट कैंसिल कराने में सुविधा होगा है। फिलहाल ये सिस्टम इस रुट में पटना जंक्शन और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ही एक्टिव है। बिहारशरीफ में इसकी शुरुआत हो जाने से लोगों को पटना जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। रविवार को एक घंटा तत्काल टिकटों की बुकिंग होगी। इसके बाद सामान्य टिकट यात्री यहां से कटा सकते हैं। बिहारशरीफ स्टेशन पर रविवार को इसकी विधिवत शुरू कर दी गई। इसकी शुरुआत सेक्शन सीआईटी राजेश कुमार, बुकिंग पर्यवेक्षक मनोज कुमार, मालबाबू विश्वनाथ प्रसाद, यातायात निरीक्षक राकेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद और आरक्षण काउंटर संचालक सत्येन्द्र कुमार और झून्नू लाल ने संयुक्त रूप से किया।