अब बदलेगा बख्तियारपुर जंक्शन का नाम ?

0

मुगलसराय जंक्शन के बाद अब बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है। मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशन कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में रेस कोर्स का नाम बदलकर लोक कल्‍याण मार्ग और औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्‍दुल कलाम मार्ग कर दिया गया है। अब इसमें एक कड़ी और जुड़ने वाली है। क्योंकि बिहार के बख्तियारपुर जंक्‍शन का नाम बदलने की मांग उठी है।
बीजेपी ने उठाई नाम बदलने की मांग
बीजेपी प्रवक्‍ता अश्विनी उपाध्‍याय ने बिहार के बख्तियारपुर जंक्‍शन का नाम बदलने की मांग की है। अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा है कि बख्तियारपुर जंक्‍शन का नाम क्रूर मुस्लिम आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी के नाम पर रखा गया है। ये वही व्‍यक्ति है जिसने नालंदा विश्‍वविद्यालय को क्षति पहुंचायी थी। दुर्भाग्‍यवश हम अभी तक इसका नाम बदलने में असफल रहे हैं। मैं नीतीश कुमार, सुशील मोदी, पीयूष गोयल और मनोज सिन्‍हा से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील करता हूं।


बदल गया मुगलसराय स्‍टेशन का नाम
यूपी के योगी सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है। दीनदयाल जी का जहां पार्थिव शरीर मिला था, उस स्थल पर उनकी स्मृति में प्रतीकीय चिह्न भी लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी दुनियाभर में शिक्षा के लिए मशहूर थी। दुनिया भर के 10 हजार छात्र यहां रहकर पढ़ाई करते थे। लेकिन 12वीं शताब्दी में मुस्लिम आक्रमणकारी बख्तियारजी खिलजी ने नालंदा पर हमला कर उसमें आग लगा दी थी और नालंदा यूनिवर्सिटी को तहस नहस कर दिया था। इसी बख्तियार खिलजी के नाम पर बख्तियापुर शहर का नाम पड़ा । अब बख्तियापुर जंक्शन का नाम बदलने की मांग उठी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…