बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन की खबर से सनसनी.. कोरोना संक्रमित हैं शारदा सिन्हा

0

बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा के निधन की खबर से सनसनी फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कि शारदा सिन्हा का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित हैं. इसके बाद खुद शारदा सिन्हा ने वीडियो जारी कर सफाई दी

‘अरे नहीं.. मैं ठीक हूं’
सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के निधन की खबर फैलने के बाद वो खुद सामने आईं और इसका खंडन किया. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि.. अरे नहीं। यह अफवाह है। लोग अफवाहों पर ध्‍यान न दें, वे ठीक हैं।

वीडियो में शारदा सिन्‍हा ने कही ये बात
वीडियो में शारदा सिन्‍हा ने कहा है कि उनका कोरोना का इलाज चल रहा है। इलाज से सुधार भी हो रहा है। लोग अफवाहों पर ध्‍यान न दें। चाहने वालों से अपील करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी दुआओं से वे जरूर स्‍वस्‍थ होकर उनके बीच आएंगी।

इस कारण उड़ गई मौत की अफवाह
दरअसल, रविवार को बिहार के मोतिहारी नगर थाना में पदस्थापित एक महिला दारोगा शारदा सिन्हा (54 वर्ष) की कोरोना संक्रमण से पटना के एक अस्‍पताल में मौत हो गई थी। वे जहानाबाद जिले के बाजितपुर की रहने वाली थीं। लोक गायिका शारदा सिन्‍हा का भी पटना के ही अस्‍पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है। इसके बाद किसी ने गायिका शारदा सिन्‍हा की मौत की अफवाह उड़ा दी, जो देखते-देखते वायरल हो गई। बात इतनी बढ़ी कि खुद शारदा सिन्‍हा को सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ी।

करा रहीं कोरोना संक्रमण का इलाज
विदित हो कि शारदा सिन्हा को कोरोना का संक्रमण हो गया है। तीन दिन पहले इसकी जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें लोगों की दुआओं की जरूरत है।लोक गायिका शारदा सिन्‍हा पद्म भूषण से सम्मानित की जा चुकी हैं। वे कोरोना संक्रमित कैसे हो गईं, उन्‍हें नहीं पता चला।

छठ गीतों को लेकर विशेष पहचान
शारदा सिन्‍हा के अपने छठ गीतों के लिए विशेष जानी जाती हैं। 1977 में उन्‍होंने छठ गीतों का पहला अल्बम रिकॉर्ड किया था। उनका पहला अल्बम एचएमवी से निकला, लेकिन बाद में वे टी-सीरीज के लिए छठ गीत गाने लगीं। उन्‍होंने बॉलीवुड में भी सलमान खान और भाग्यश्री अभिनीत गीत ‘पग पग लिए जाऊं…’ को भी गाया है।

अफवाहों पे ध्यान न दें । सारी ज़रूरी सूचना मेरे घर से आपको सही मिल सकती है इस पेज से या स्वर शारदा के पेज से । Sharda Sinha शारदा सिन्हा #ShardaSinha_corona_Update

Posted by Sharda Sinha on Tuesday, August 25, 2020

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…