मौसम विज्ञान केन्द्र ने बिहार के 17 जिलों में 19 दिसम्बर तक शीतलहर और कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कहां कहां अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के जिन 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उसमें राजधानी पटना और नालंदा के अलावा जहानाबाद और शेखपुरा भी शामिल है । इसके अलावा सीवान, वैशाली, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय, कटिहार और सारण में भी कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है ।
कहां कितना रहा तापमान
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा ठंड रोहतास के डेहरी में रिकॉर्ड कर दिया है । डेहरी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद सीतामढ़ी के पुपरी 9.3, मधेपुरा 9.3,मुजफ्फरपुर 9.6, गोपालगंज 10, मधुबनी 10.2, पश्चिमी चंपारण जिले का वाल्मीकिनगर 11.9, और सुपौल 12.8 रहा। इन सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 0.1 से 0.6 डिग्री की गिरावट हुई है।
मौसम विभाग का क्या है कहना
मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक, नालंदा और पटना समेत इन 17 जिलों में आज रात ज्यादा ठंड महसूस हो सकती है. जिसके वजह से लोगों को ज्यादा ठंड का असर दिखेगा और काफी ज्यादा ठंड भी लगेगी. आधी रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
शीतलहर का असर
आपको बता दें कि इन दिनों पहाड़ों और नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहीं कहीं तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है । जिसका असर अब बिहार में देखने को मिलेगा। भीषण ठंड को देखते हुए आपदा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।