
शेखपुरा में आए दिन छिन्नैती और लूट की वारदात सामने आती रहती है । शहर में शुक्रवार के दिन अलग -,अलग तीन घटनाओं में उचक्का गिरोह के बदमाशों ने एक शिक्षक, एक किसान और एक बीमा एजेंट से एक लाख 65 हजार रुपये उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि बुधौली बाजार के रहने वाले बीमा एजेंट संजय वर्णवाल के बाईक की डिक्की से 45 हजार रुपये उड़ा ले गए । जबकि विहटा गांव के किसान विजय यादव की बाईक की डिक्की से एक लाख रुपये रुपये लेकर चंपत हो गए । ये दोनों वारदात शहर के चांदनी चौक में घटी । जबकि सदर प्रखंड के देवले गांव के रहने वाले शिक्षक सन्तोष कुमार से उचक्कों ने 20 हजार रुपये सहित अन्य कागजात उड़ाकर चंपत गए। इस प्रकार उचक्का गिरोह के बदमाशों ने शुक्रवार के दिन शहर में तीन लोंगो को अपना शिकार बनाया । इस तरह की घटनाओं से लोग परेशान हैं । तीनो घटनाओ में गिरोह के बदमाशों ने बाईक का उपयोग किया।