
राजधानी पटना में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है…बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बदमाश विजय साहनी ने पुलिस ने हमला किया .. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.. जिसमें अपराधी विजय साहनी के पैर में गोली लगी है..
कौन है विजय साहनी
एनकाउंटर में घायल बदमाश विजय साहनी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या लूट और डकैती संगीन मामलों भी शामिल हैं.. बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका मर्डर केस में जिस विजय साहनी की तलाश में पुलिस लगी थी, एनकाउंटर में वही जख्मी हुआ है…
मौके पर पहुंचे एसएसपी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने बचाव में गोली चलायी है. इस दौरान अपराधी विजय सहनी के पैर में गोली लगी है. इससे पहले शनिवार को पटना पुलिस और अपराधी के बीच निसरपुरा नहर रोड पर मुठभेड़ हुई थी.. जिसमें बालू कारोबारी रामाकांत यादव मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पैर में गोली मार दी.
सिवान में एनकाउंटर
शनिवार को सिवान में भी एक एनकाउंटर हुआ था. सिवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सिवान पुलिस ने एक अपराधी लक्की तिवारी को गोली मारकर जख्मी किया. लक्की तिवारी के पैर में गोली मारी गयी. अस्पताल में उसका इलाज पुलिस ने कराया. ऐसे कई मुठभेड़ हाल में हो चुके हैं.