
सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में भी बेटियों ने बाजी मारी है। नालंदा जिला में टॉप 15 में 10 बेटियां शामिल है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक गोल्डेन पब्लिक स्कूल की छात्रा अमीषा पटेल जिला टॉपर बनी हैं। अमीषा को 96.2 फीसदी यानि 481 अंक मिला है। पिछले साल यानि 2017 में अफशीन जिला टॉपर बनी थीं। यानि लगातार दूसरे साल भी डिस्ट्रिक टॉपर बेटी ही बनी है । जबकि दूसरे नंबर पर आरपीएस स्कूल के आदित्य राज रहे। आदित्य राज को 95.6 फीसदी यानि 478 अंक मिला है। जबकि तीसरे नंबर पर सदर आलम सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल की हंजली शब्बीर रहीं। हंजली शब्बीर को 95 फीसदी यानि 475 अंक मिला है ।
सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में नालंदा जिला के 14 स्कूलों के 743 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 681 छात्र सफल हुए। परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। सीबीएसई बोर्ड ने शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों को बधाई और मिठाई खिलाने का सिलसिला जारी हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। सीबीएसई परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में बैचैनी थी। कोई साइबर कैफे में इंतजार करता रहा। तो कोई अपने मोबाइल में लगे । जैसे ही रिजल्ट आया छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। माता-पिता से लेकर परिवार के दूसरे सदस्य बधाई देते नजर आए। अमीषा की इस उपलब्धि पर उनके मम्मी पापा खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में नालंदा जिला का रिजल्ट इस बार बेहतर है।
जिला के टॉपर बच्चों की लिस्ट
अमीषा पटेल- 96.2 फीसदी- गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल
आदित्य राज- 95.6 फीसदी- आरपीएस, बिहारशरीफ
हंजली शब्बीर- 95 फीसदी- सदर आलम सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल
आर्यन राज- 94.2 फीसदी- सदर आलम सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल
अमन राज- 94.2 फीसदी- जेएनवी स्कूल, राजगीर
कुकी कुमारी- 94.2 फीसदी- जेएनवी स्कूल, राजगीर
गौरव कुमार- 93 फीसदी- सदर आलम सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल
अनीषा प्रिया- 93 फीसदी- डीएवी, पावरग्रीड, बिहारशरीफ
त्रिशला कुमारी- 92.4 फीसदी- आरपीएस, बिहारशरीफ
शिवानी सेन- 92 फीसदी- डीएवी, पावरग्रीड, बिहारशरीफ
सुरभी कुमारी- 92 फीसदी- कैम्ब्रीज स्कूल, बिहारशरीफ
श्वेता कुमारी- 92 फीसदी- जेएनवी स्कूल, राजगीर
तनिषा तनवी- 92 फीसदी- टीएमवीएम, पावापुरी
स्नेह लता- 91.6 फीसदी- आरपीएस, बिहारशरीफ
दिव्य प्रकाश- 91.4 फीसदी- आरपीएस, बिहारशरीफ
प्रकाश- 90.8 फीसदी- सैनिक स्कूल, नालंदा
(सूची विद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार)