
नालंदा जिला में छात्रों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। वारदात भागन बिगहा के पिचासा गांव के पास हुई। जहां आधे घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा। मारपीट में एक छात्र जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मोरा तालाब गांव के रहने वाले रणवीर कुमार के मुताबिक वो कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था। उसी समय पिचासा गांव के पास एक दर्जन युवकों ने उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई कर दी। रणवीर का कहना है कि उसे नहीं मालूम की उसके साथ क्यों मारपीट हुई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि छेड़खानी के विवाद में मारपीट हुई है। घटना के बाद दर्जनों लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी के प्रभारी आलोक कुमार चौधरी दलबल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।