डीएम साहब के आदेश को दिखाया ठेंगा

0

नालंदा जिला के कई प्राइवेट स्कूलों ने सोमवार को डीएम साहब के आदेश का खुला उल्लंघन किया। डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने जिले के सभी स्कूलों को 20 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके बावजूद भी कई निजी स्कूल सोमवार को खुले रहे। स्कूलों में बच्चों को करीब 12 बजे छुट्टी दी गयी। आग उग रही सूर्य की किरणों से किसी तरह बचते हुए छोटे-छोटे बच्चे अपने घर पहुंचे। इधर, कई अभिभावकों ने स्कूल संचालकों की इस मनमानी से नाराज दिखें। उन्होंने ऐसे संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

नालंदा डीएम के आदेश के बावजूद खुले कई प्राइवेट स्कूल

इसे भी पढ़िए-सावधान नालंदा में आज आसमान से बरसेगा आग, पारा 45 के पार

आपको बता दें कि डीएम डॉ. त्यागराजन के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी गयी है। पहले 18 जून को स्कूल खुलने थे, अब 20 जून तक के लिए शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया गया है। डीईओ रामसागर सिंह ने पहली से आठवीं तक का शैक्षणिक कार्य स्थगित किये जाने की सूचना जारी करते हुए इसे सभी बीईओ को इसका पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।
सिलाव में खुले रहे निजी स्कूल
सिलाव में डीएम के आदेश को धत्ता बताते हुए निजी स्कूल के संचालकों ने अपने स्कूल खुले रखे। इसकी बजह से चिलचिलाती धूप में बच्चों को छुट्टी के बाद घर लौटना पड़ा। उधर, बीईओ अंजू चौधरी ने आदेश को नहीं मानने वाले स्कूल संचालकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मनमानी करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।बिहारशरीफ और सिलाव ही नहीं चंडी, नूरसराय,इस्लामपुर,हिलसा एकंगरसराय, अस्थावां समेत जिले के अन्य शहरों में भी कई निजी स्कूल खुले रहे। अब शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…