
कौआ की वजह से राजगीर-बख्तियारपुर रेलवे रूट पर घंटे भर रेल सेवा बाधित रही। कई ट्रेनें जहां तहां रूकी रही। दरअसल, राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर इमली विगहा हॉल्ट के समीप रविवार को इलेक्ट्रिक इंसुलेटर के टूट जाने से ट्रेन परिचालन घंटे भर के लिए प्रभावित हो गया। शाम करीब तीन बजे शॉट लगने से घटना हुई। घटना के बाद विशेषज्ञों की टीम टूटे एंगल को दुरुस्त करने में जुट गए। बिहारशरीफ के स्टेशन मास्टर एस.के. प्रदीप ने बताया कि इलेक्ट्रिक वायर पर कौआ के बैठ जाने से ओएजी एंगल में शॉट लगा, जिससे इंसुलेटर टूट कर लटक गया। कुछ देर बाद उसे ठीक कर दिया गया। घटना से दो ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। एक ट्रेन को हरनौत में 60 मिनट और दूसरी ट्रेन को वेना में 30 मिनट रुकी रही। रेल खंड पर अब यातायात सुचारू हो चुका है।