
बिहारशरीफ शहर की छह सड़कों को चमचम किया जाएगा. साथ ही हॉस्पीटल मोड़ से पचासा मोड़ तक पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे. बिहारपथ निर्माण विभाग शहर की प्रमुख सड़कों के कालीकरण का काम करेगा। इस पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर आयुक्त सौरव जोरवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी, आरसीडी और कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर इन छह सड़कों का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।
10 लाख रुपए प्रतिकिलोमीटर खर्च होगा
शहर की सड़कों के कालीकरण पर प्रति किलोमीटर करीब 10 लाख रुपये खर्च किये जाने की योजना है। जिन सड़कों की स्थिति जर्जर होती जा रही थी उनका कालीकरण हो रहा है।
इन सड़कों का होगा कालीकरण
मामु- भगिना (बाई पास) से बड़ी पहाड़ी होते हुए हॉस्पिटल मोड़ तक
देवीसराय से भराव पर तक
भराव पर से पुल पर होते हुए खन्दकपर तक
लहेरी थाना के सामने से मंगला स्थान (बाईपास) तक
हॉस्पिटल मोड़ से भैंसासुर चौक होते हुए अम्बेर तक
अम्बेर से बड़ी दरगाह तक की सड़क
हॉस्पीटल मोड़ से पचासा मोड़ तक बिछेगा पेवर ब्लॉक
अंडर वाटर रिचार्ज को लेकर नगर निगम द्वारा पेवर ब्लॉक पर काफी जोर दिया जा रहा है। इस योजना पर काम शुरू करने की तैयारी है। नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक अस्पताल चौराहा से सोहसराय होते हुए पचासा मोड़ तक पेवर ब्लॉक बिछाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसमें 25 लाख रुपये खर्च होंगे। ये काम भी 15 दिनों में शुरू हो जायेगा।
15 दिन बाद शुरू होगा काम
बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक सड़कों के काली करण से संबंधित टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बरसात के मौसम को देखते हुए कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद इसमें काम लगाया जायेगा।
चौड़ी सड़कों की निकलेगी निविदा
इसके अतिरिक्त शेष 10 फीट से अधिक चौड़ी प्रमुख सड़कों की मरम्मति और काली करण की निविदा भी निगम द्वारा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा किये गये काली करण का खर्च भी विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा।