कोरोना संकट में बिहार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला.. अब मिली किसे जिम्मेदारी

0

बिहार सरकार ने कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है । संजय कुमार को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर पर्यटन विभाग का जिम्मा दे दिया गया है ।

उदय सिंह कुमावत को मिली जिम्मेदारी
नीतीश सरकार ने आईएएस अफसर उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का नया मुखिया बनाया है। उदय सिंह कुमावत 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे पर्यटन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे. उदय सिंह कुमार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ साथ महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। हालांकि, उदय सिंह कुमावत को जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

संजय कुमार को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी
1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार पिछले साल झारखंड से बिहार आए थे। बिहार आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। अब संजय कुमार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी उदय सिंह कुमावत पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव थे। संजय कुमार राज्य परामर्श दात्री समिति के सदस्य सचिव के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …