बिहार में कई IAS-IPS बदले गए… जानिए किसका कहां हुआ तबादला

0

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई IAS और IPS अफसरों का तबादला हुआ है. जिसमें लखीसराय के डीएम और नवगछिया के एसपी का नाम शामिल है.

लखीसराय को मिला नया डीएम
2007 बैच के IAS अधिकारी संजय कुमार सिंह ( IAS SANJAY KUMAR SINGH) को लखीसराय का नया जिलाधिकारी (Lakhisarai DM) बनाया गया है. इससे पहले वो बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे.. वहीं लखीसराय के डीएम योगेंद्र कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. योगेंद्र कुमार चौधरी 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं

नवगछिया की नई एसपी बनीं मेश्राम
2011 बैच की IPS अफसर स्वप्ना जी मेश्राम ( Swapna ji Meshram ips) को नवगछिया का नया पुलिस अधीक्षक (Nawgachhiya sp) बनाया गया है. इससे पहले वो पटना में विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं.

और किन किन IAS अफसरों का तबादला
1. प्रदीप कुमार झा (Pradeep kumar jha IAS) को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे पहले वो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे. प्रदीप कुमार झा 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं

2. गोपाल मीणा (Gopal Meena IAS) का तबादला निर्वाचन आयोग में कर दिया गया है . उन्हें निवार्चन आयोग पटना में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वे लघु जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. गोपाल मीणा 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं

3. 2013 बैच की IAS अधिकारी रंजीता (Ranjeeta IAS) का तबादला भी निर्वाचन विभाग में कर दिया गया है. उन्हें अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वे श्रम संसाधन विभाग में श्रम आयुक्त के पद पर तैनात थीं

और किन-किन IPS का तबादला
1. IPS अफसर मिथिलेश कुमार को नाथ नगर स्थित सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है. इससे पहले वे पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा के पद पर पटना में तैनात थे
2. वहीं सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य पद पर पहले से तैनात विजय प्रसाद को उनकी जगह पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…