नालंदा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और 23 हेडमास्टरों को शिक्षा विभाग का नोटिस.. जानिए पूरा मामला

0
नालंदा जिला में 20 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औऱ 23 स्कूलों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगा है । शिक्षा विभाग ने इन्हें नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है .
क्या है पूरा मामला
डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के काम में नालंदा जिला के 23 स्कूल फिसड्डी साबित हुए हैं। ऐसे में उन स्कूल के हेडमास्टरों से जवाब तलब किया गया है। इतना ही नहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानि बीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है । सबसे अधिक मामले चंडी और थरथरी प्रखंड के स्कूलों के मामले हैं। नालंदा के डीपीओ के मुताबिक जिले के वैसे स्कूलों की सूची मुहैया करायी थी, जो अपने यहां नामांकित छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत हाजिरी के आधार पर हां या नहीं की रिपोर्ट बनाकर भेजनी थी। लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी इन स्कूलों ने जवाब नहीं दिया। इसकी पहली वजह तो टेक्निकल प्रॉब्लम रही। दूसरा कारण शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाना रहा। अब सब कुछ सामान्य हो गया है। इसलिए, पोर्टल चालू होते ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
किन किन स्कूलों के हेडमास्टर को नोटिस
नालंदा जिला के जिन 23 स्कूलों में नोटिस भेजा गया है. उसमें चंडी और थरथरी में सात-सात स्कूल हैं। इसके अलावा लगभग सभी प्रखंडों के एक या दो स्कूल के नाम जरूर शामिल हैं। इसमें झरहरापर, इमामगंज नया टोला, घोरहरी, कुकहरिया, मोहसिनपुर, डिहरा, मुबारकपुर, महकार बिगहा, रानीपुर, तांड़ापर, इन्दौत, भोभी, कठनपुरा, चन्दौरा, चंडी-मऊ, जुनैदी, जूरी, बारा धर्मपुर, बांसडीह, दीरीपर, पल्टू बिगहा, नव रत्नपुर और कछियावां नारायणपुर शामिल हैं।
कितने छात्रों का DBT अटका है
नालंदा में कुल 1972 छात्र-छात्राओं के डीबीटी का काम अटक गया है। इनमें सबसे अधिक डिहरा स्कूल के 226, चंडी-मऊ के 232, घोरहरी के 172, बांसडीह के 129, कठनपुरा के 108, टांड़ापर 126 का अटका हुआ है। इसके अलावा अन्य जगहों पर सौ से कम छात्र-छात्राओं के मामले हैं।
Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…