
नालंदा जिला में बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. ऐसे में पुलिस को बाइक चोर गिरोह का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. पुलिस ने चोरों की पहचान बताने वालों के लिए ईनाम की घोषणा की है
क्या है पूरा मामला
मामला बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ले की है. जहां 18 जुलाई को चोरों ने पहले रेकी की और फिर मौका लगते ही बाइक को चुराकर रफूचक्कर हो गया। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरों का हुलिया तो साफ दिख रहा था, लेकिन चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा था।
इसे भी पढ़िए-बिहार में CMO समेत 3 डॉक्टरों की कोरोना से मौत, सीएम ने जताया दुख
पहचान बताने वालों को इनाम
बिहार थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बदमाशों की पहचान करने वालों को 1 हजार रुपए इनाम देने की बात कही है। सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश धनेश्वर घाट स्थित पुस्तकालय के पुराने गेट के पीछे वाली गली में घुसता है। चारों ने मास्क लगा रखा था। थोड़ी देर बाद उस गली से काले रंग का टीशर्ट पहने एक बदमाश बाइक लेकर जाते हुए दिखता है। लेकिन अन्य तीन बदमाश नहीं दिखें। संभवत: अन्य किसी रास्ते से सभी फरार हो गए होंगे।
इसे भी पढि़ए-नालंदा में कोरोना ने ली 4 और की जान.. 10 नए मरीज मिले
सत्येंद्र नारायण सिन्हा की बाइक चोरी
धनेश्वर घाट स्थित पुस्तकालय के पास रहने वाले सतेंद्र नारायण सिन्हा की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पीड़ित परिजन के मुताबिक 18 जुलाई की दोपहर उनके सत्येंद्र नारायण सिन्हा गाड़ी लगाकर घर आए। रास्ता संकीर्ण होने के कारण पिछले 8 साल से बाइक वहीं पर लगा रहे थे। जब थोड़ी देर के बाद वे वापस निकले और उक्त स्थल पर पहुंचे तो बाइक गायब थी। काफी पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई