
बिहारशरीफ के सरकारी बस स्टैंड से एक बुजुर्ग की लाश मिली है । स्थानीय लोगों के मुताबिक ये लाश पिछले तीन दिनों से पड़ी थी.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की लाश पिछले तीन दिनों से सरकारी बस स्टैंड में पड़ी थी. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी शव को कब्जा करने नहीं पहुंचीं. लेकिन जब मीडिया के लोगों को इसकी भनक लगी तब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. हालांकि लहेरी थाना के थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव के मुताबिक उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर के रहने वाले 70 साल के मिथिलेश चौधरी के रुप में की गई। सूचना पाकर आए परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए। पुलिस बीमारी से मौत का अंदेशा जता रही है। परिजनों ने बताया कि नाराज हो बुजुर्ग कई सालों से सड़क किनारे रहकर दिन गुजार रहे थे।