पटना में होटल में लगी आग, युवकों कूदकर बचाई जान

0

राजधानी पटना के जमाल रोड स्थित होटल बौब्स में अचानक भीषण आग लग गयी। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पलक झपकते ही चौथे तल्ले तक पहुंच गयी। आग से निकल रहे धुएं को देखकर पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी।

क्या है पूरा मामला
दोपहर करीब तीन बजे होटल बौब्स में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे अफरातफरी मच गया. होटल के दूसरे और चौथे तल्ले पर फंसे दो युवकों ने उपर से ही छलांग लगा दी। दोनों एक एसबेस्टस पर गिर गये। चौथे तल्ले से कूदा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

दो घंटे बाद आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। होटल के मैनेजर मौंटी के मुताबिक कोई भी ग्राहक होटल में नहीं ठहरा था। सिर्फ कर्मी वहां मौजूद होकर साफ-सफाई का काम करवा रहे थे। होटल के फॉल्स सीलींग के अलावा फॉल्स वॉल को अगलगी के दौरान नुकसान हुआ है। अन्य चीजें भी जल गयी हैं। अगलगी के दौरान पूरे इलाके की लाइट काट दी गयी थी।

फॉल्स सीलींग में शॉट-सर्किट से लगी आग
सबसे पहले आग होटल के रिसेप्शन के सामने बने फॉल्स सिलिंग में लगी। वहां से तेज धुआं उठता देख होटलकर्मी बाहर की ओर भागने लगे। तभी कुछ कर्मियों ने आग बुझाने वाले यंत्र से लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। तब तक आग चौथे तल्ले तक पहुंच गयी थी। बाद में फायरब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…