
नालंदा जिला में दहेज हत्या का एक और मामला सामने आया है। जहां दहेज लोभियों पर बहू की हत्या करने का आरोप लगा है
क्या है पूरा मामला
मामला नालन्दा जिला के बिंद थाना क्षेत्र की है। जहां के कुसहर गांव में दहेज के खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। लड़की के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इसे भी पढ़िए-चोर का पीछा करते वक्त भीड़ ने थानाध्यक्ष को पीट-पीटकर मार डाला.. जानिए पूरा मामला
3 साल पहले हुई थी शादी
आशा की शादी तीन साल पहले कुसहर गांव के बबलू बिंद के साथ हुई थी। लड़की के मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को शादी के बाद से प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की के परिजनों का कहना है कि शादी के एक साल बाद लड़के वालों को एक मोटरसाइकिल भी दहेज के रूप में दिया था। दहेज के तौर पर लड़की वालों ने 1 लाख रुपया भी दिया था।